हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NHM इम्प्लॉइज यूनियन ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

चंडीगढ़ एनएचएम इम्प्लॉइज यूनियन सेामवार को सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करके पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहा. इनकी मांग है कि समान काम-समान वेतन का सिस्टम होना चाहिए.

डीगढ़ एनएचएम इम्प्लॉइज यूनियन ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Aug 20, 2019, 11:30 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ एनएचएम इम्प्लॉइज यूनियन सेामवार को सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करके पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहा. इनकी मांग है कि समान काम- समान वेतन का सिस्टम होना चाहिए. यूनियन का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते हमें हड़ताल पर जाना पड़ा.

चंडीगढ़ एनएचएम इम्प्लॉइज यूनियन ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

इस विरोध में सभी एनएच कर्मचारियों ने भाग लिया. जिसमें मेडिकल ऑफिसर्स, स्टाफ नर्स, एएनएम शामिल रहे. इनके अलावा इस हड़ताल में एलएचवी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट डीईओ, काउंसलर, हेल्पर्स और अन्य कर्मचारी जो जीएमएसएच-16, सिविल हॉस्पिटल 22 में कार्यरत हैं, शामिल रहे.

यूनियन के अधिकारियों का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए शर्मनाक है कि वे अपने कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों की भी अनदेखी कर रहे हैं. इनका कहना है कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कौन होंगे बीजेपी के 'वो' 90 चेहरे ? बीजेपी मुख्यालय में आज टिकट के दावेदारों पर मंथन

नर्सों का कहना है कि मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. जब तक उनकी समान काम समान वेतन की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक इनकी हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details