हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर कोरोना मरीजों के लिए 275 बेड की व्यवस्था की - चंडीगढ़ समाजसेवी कोविड केयर सेंटर

बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इसी के मद्देनजर कई समाजसेवी संंस्थाओं ने मिलकर चंडीगढ़ में 275 बेड की व्यवस्था की है. जिनमें से 220 ऑक्सीजन बेड होंगे.

Chandigarh: NGOs arrange 275 beds
चंडीगढ़:समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर की 275 बेड की व्यवस्था

By

Published : May 6, 2021, 10:54 AM IST

चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में समाजसेवी संंस्थाएं आगे आई हैं. कई समाजसेवी संंस्थाओं ने मिलकर कोरोना लड़ाई में मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की है. बता दें कि प्रशासन के आह्वान पर संस्थाओं ने मिनी कोविड केयर सेंटर रिकॉर्ड समय में तैयार कर दिए हैं. यह सेंटर तकनीकी रूप से भी संपन्न बनाए गए हैं.

बता दें कि इनमें मरीजों की सुविधा के लिए हर बेड पर इंटरकॉम, वाई-फाई, मोबाइल चार्जर प्वाइंट और टेलीविजन तक की सुविधा दी गई है. जिससे यहां रहने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और मरीज को अकेलापन महसूस ना हो. इसका ध्यान भी रखा गया है.बता दें कि कई और संस्थाओं ने कोविड सेंटर बनाने के लिए आवेदन दिया है.

बता दें कि पीजीआई के पास स्थित इंफोसिस सराय में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह सेंटर श्री गुरु ग्रंथ साहिब सोसायटी बना रही है. यह सभी ऑक्सीजन बेड होंगे.

बता दें कि सेक्टर-24 इंदिरा हॉलीडे होम में कंपीटेंट फाउंडेशन और भारत विकास परिषद ने 50 बेड का कोविड केयर सेंटर रिकॉर्ड समय में तैयार किया है.

बी श्योर बडी प्राइवेट लि. के सीईओ फाउंडर सरताज लांबा को सेक्टर-27 के ओरोबिदो स्कूल में मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई. यहां 25 बेड होंगे.यहां अधिकतर ऑक्सीजन बेड होंगे.

श्री सत्य सांई ग्रामीण जागृति साई सदन के ट्रस्टी अमर विवेक अग्रवाल की अगुवाई में सेक्टर-8 स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यहां 40 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है. सेंटर स्थापित करने के लिए फोन नंबर- 0172-2742176 पर संपर्क कर सकते हैं. सेक्टर-9 स्थित सीएचबी ऑफिस में पहुंचकर भी मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, डॉक्टर से जानिए इसके पीछे की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details