चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. चंडीगढ़ में कोरोना केस अब थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब आए दिन कोरोना मरीजों की भी मौत हो रही है. शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 6 मरीजों मौत हुई है. इसके अलावा 290 नए मामले भी सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि चंडीगढ़ में कोरोना के साढ़े तीन सौ के करीब मरीज ठीक भी हुए हैं.
नए मामलों के आने बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,796 हो चुकी है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2, 911 है. इसके अलावा शनिवार को चंडीगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जिससे चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 116 तक पहुंच चुकी है.