चंडीगढ़: देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों तक सब्जी पहुंचाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर निगम की ओर से सेक्टर-26 में व्यवस्था की गई है. वेंडर्स के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में वेंडर्स सब्जी मंडी में पहुंचे हुए थे.
यही वंडर्स हर सेक्टर में लोगों के घरों तक सब्जियां पहुंचने का काम करेंगे. प्रशासन ने लोगों तक सब्जी पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कुछ ऐसे वेंडर्स को भी चिन्हित किया है जो सब्जियां बेचना चाहते हैं. कुछ वंडर्स पहले से ही प्रशासन के पास रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग जो गलियों में जाकर सब्जियां भेज सकते हैं. उन लोगों के भी निगम की ओर से कार्ड बनाए जा रहे हैं. ताकि सब्जियां घर-घर तक पहुंच सके. लोगों को इसके लिए घरों से बाहर निकली की जरूरत ना पड़े.
इन्हीं प्रयासों को तेज करते हुए निगम के अधिकारी सब्जी मंडी के बाहर बैठकर इन लोगों के कार्ड बना रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो सब्जी मंडी की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि वे लगातार मंडी की व्यवस्था को देख रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की आपाधापी मंडी के अंदर ना हो.