चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड को लेकर तीखी बहस हुई. मीटिंग के दौरान आप और भाजपा पार्षद आपस में ही उलझ गए. दोनों के बीच में हंगामा इतना बढ़ गया कि वे हाउस की मर्यादा भूलकर आपस में ही अपशब्दों पर उतर आए और व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे. इस पर चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने आप पार्षदों को इसके लिए माफी मांगने के लिए कहा गया. आप पार्षदों द्वारा माफी नहीं मांगने पर उन्हें मार्शल के जरिए हाउस मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया.
चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा छाया रहा. इस दौरान आप पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने सांसद किरण खेर पर गाली देने का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेता का कहना है कि आप पार्षदों ने पहले गाली गलौज करना शुरू किया था, जो सदन की मर्यादा के खिलाफ है. इस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सांसद किरण खेर को बाहर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में विपक्ष का हल्ला बोल, पार्किंग घोटाले में CBI जांच की मांग
इस पर जसबीर लाडी ने कहा कि भाजपा से विकास कार्यों को लेकर कुछ सवाल किए गए थे. इस बात से सांसद किरण खेर नाराज हो गईं और अपशब्द कहने लगीं. उन्होंने कहा कि हमें जनता ने चुन कर सदन में भेजा है. आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के पार्षदों ने कहा कि कुछ लोग मुंबई से आकर यहां हुक्म चलाते हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वे यहां रहें और जनता की परेशानियों का समाधान करें.