चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ (Municipal Corporation Chandigarh) की जनरल हाउस मीटिंग आज होगी. इस बार नगर निगम की वित्त और अनुबंध समिति (एफ एंड सीसी) की वित्तीय शक्तियों में वृद्धि करते हुए बजट 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा. इसके साथ ही शहर में गर्मी के मौसम को देखते हुए भी कई योजनाओं पर चर्चा होगी.
मंगलवार को होने वाली जनरल हाउस मीटिंग में इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा वित्त पैनल का होगा. मौजूदा समय में एफएंडसीसी केवल 50 लाख रुपये तक के कार्यों को मंजूरी दे सकती है. इसी को देखते हुए हाउस मीटिंग में इस बजट को बढ़ाने का मामला सबसे अहम होगा. ये मुद्दा पिछले महीने हुई हाउस मीटिंग में भी उठाया गया था, जहां वित्त और अनुबंध समिति (एफ एंड सीसी) की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने के संबंध में पैनल गठित किया गया था. लेकिन पंजाब नगर निगम कानून (चंडीगढ़ तक विस्तार) अधिनियम, 1994 की धारा 46 के तहत इस पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह इच्छा व्यक्त की गई कि एफ एंड सीसी की वित्तीय शक्तियों को मौजूदा 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया जाए.