चंडीगढ़: मंगलवार को होने वाली नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त और संविदा समिति की बैठक स्थगिगत कर दी गई है. किसी कारणवश यह बैठक मंगलवार के बदले अब बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि नगर निगम में वित्त संबंधी फैसला वित्त और संविदा समिति द्वारा ही लिए जाते हैं.
वहीं, इस बार इस समिति में बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी के दो पार्षद नेहा व प्रेम लता और बीजेपी से हरप्रीत कौर बबला व दलीप शर्मा इसके अलावा कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गबी इस बार समिति के सदस्य हैं. वहीं, सूत्रों की मानें तो मंगलवार को होने बैठक से पहले ही चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर अनिंदिता मित्रा को किसी आधिकारिक काम से शहर से बाहर जाना पड़ा, जिसके कारण आज होने वाली बैठक टाल दी गई.