चंडीगढ़:नगर निगम में स्मार्ट वॉच का मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों को ये स्मार्ट वॉच पहनने के लिए कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी इन स्मार्ट वॉच को नहीं पहनना चाहते हैं.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि स्मार्ट वॉच पहनने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. जो कर्मचारी दिल के मरीज हैं या जिन्हें हाइपरटेंशन, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनकी सेहत पर इस वॉच के पहनने से बुरा असर पड़ रहा है.
नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों से ये कहा कि जिन भी लोगों को स्मार्ट वॉच के पहनने से स्वास्थ्य में समस्याएं आ रही हैं उनके नाम बताए जाएं, ताकि नगर निगम पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम को बुलाकर उन सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवा सकें, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी यूनियन की तरफ से किसी भी कर्मचारी का नाम नहीं दिया गया है.