चंडीगढ़: अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियां काम कर रही है. नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अपनी खास रणनीति के तहत काम कर रही है.
आम आदमी पार्टी की रणनीति:आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैम्पेन पर काम कर रही है. घर-घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को दिल्ली और पंजाब सरकार की खूबियों को बता रहे हैं. सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. आप नेता सनी अहलूवालिया ने बताया कि हम लोगों को पंजाब और दिल्ली सरकार की कामों के बारे में बताते हैं. अगर वे हमारी सरकार की कामकाज से संतुष्ट होते हैं और वे आम आदमी पार्टी का सदस्य बनना चाहते हैं तो हम उन्हें पार्टी का मेंबर बनाते हैं. अहलूवालिया ने बताया कि हम अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.
चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी: कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी ने बताया कि कांग्रेस दोनों ही चुनाव को गंभीरता से ले रही है. क्योंकि इस बार मेयर के चुनाव आरक्षित वर्ग के लिए हैं तो हमारे पार्टी के उम्मीदवार जसबीर बंटी लोगों के साथ सभाएं कर रहे हैं. जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है, हमारी तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बूथ कमेटी बना कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. बीजेपी की जनविरोधी कामों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. बूथ कमेटी के अलावा कोर ग्रुप भी बनाए गये हैं, जिसके तहत लगातार मीटिंग की जा रही है. एच एस लकी ने कहा कि कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है.