हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में नगर निगम और लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने लगाया जोर, जानिए किस रणनीति के तहत पार्टियां कर रही है काम - चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2024

Chandigarh Municipal Corporation Elections: साल 2024 में चंडीगढ़ में होने वाले नगर निगम और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी, आप सभी पार्टियां तैयारी कर रही है. आप घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है वहीं कांग्रेस बूथ कमेटी बना कर लोगों का ध्यान खींचना चाहती है. बीजेपी जनता दरबार लगा कर लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Chandigarh Municipal Corporation Elections
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 3:46 PM IST

आप नेता सनी अहलूवालिया से खास बातचीत

चंडीगढ़: अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर सभी पार्टियां काम कर रही है. नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अपनी खास रणनीति के तहत काम कर रही है.

आम आदमी पार्टी की रणनीति:आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैम्पेन पर काम कर रही है. घर-घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को दिल्ली और पंजाब सरकार की खूबियों को बता रहे हैं. सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. आप नेता सनी अहलूवालिया ने बताया कि हम लोगों को पंजाब और दिल्ली सरकार की कामों के बारे में बताते हैं. अगर वे हमारी सरकार की कामकाज से संतुष्ट होते हैं और वे आम आदमी पार्टी का सदस्य बनना चाहते हैं तो हम उन्हें पार्टी का मेंबर बनाते हैं. अहलूवालिया ने बताया कि हम अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.

चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी: कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी ने बताया कि कांग्रेस दोनों ही चुनाव को गंभीरता से ले रही है. क्योंकि इस बार मेयर के चुनाव आरक्षित वर्ग के लिए हैं तो हमारे पार्टी के उम्मीदवार जसबीर बंटी लोगों के साथ सभाएं कर रहे हैं. जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है, हमारी तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. बूथ कमेटी बना कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. बीजेपी की जनविरोधी कामों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. बूथ कमेटी के अलावा कोर ग्रुप भी बनाए गये हैं, जिसके तहत लगातार मीटिंग की जा रही है. एच एस लकी ने कहा कि कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है.

बीजेपी की रणनीति:बीजेपी हरियाणा सरकार की तर्ज पर जनता दरबार लगा रही है. जनता दरबार के द्वारा पार्टी आम लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है. पार्टी बीजेपी द्वारा किए जा रहे कामों को जनता बता रही है. केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं चलायी है, उसके बारे में लोगों को बता रही है.

ये भी पढ़ें: जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में हो सकता है मेयर चुनाव, क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी करेगी गठबंधन?

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में कहां-कहां जाएगी मेट्रो ? डिटेल प्लान तैयार, जानिए आपके घर के पास से निकल रही है क्या मेट्रो ?

Last Updated : Dec 21, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details