चंडीगढ़:सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का ऐलान होते ही सियासत तेज हो गई है. चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, इस समय बीजेपी नगर निगम पर काबिज है, लेकिन बीजेपी ने शहर का जो हाल कर दिया है, उससे चंडीगढ़ के लोग त्रस्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास भाजपा के खिलाफ इतने ज्यादा मुद्दे हैं कि उन्हें यही समझ नहीं आ रहा कि वह किस मुद्दे से शुरुआत करें.
सुभाष चावला ने कहा कि पानी के बिल में बढ़ोतरी करना, शहर की सफाई व्यवस्था खत्म होना, भ्रष्टाचार इत्यादि बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिनसे भाजपा नहीं बच सकती. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड भी आज एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. भाजपा राज में डंपिंग ग्राउंड कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है. डंपिंग ग्राउंड का कचरा लोगों के घरों तक आ पहुंचा है. जिससे इलाके में सांस लेना भी हो चुका है. लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं, लेकिन भाजपा ने 5 सालों में कोई समाधान नहीं निकाला.
सुभाष चावला का कहना है कि इस समय भाजपा को लगता है कि कृषि कानून वापस लेने का फायदा उसे मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है कृषि कानून वापस होने से लोगों में खुशी तो है, लेकिन लोगों के मन में गुस्सा भी है. क्योंकि इसके लिए किसानों ने एक साल तक आंदोलन किया. इस आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान जान गंवा बैठे. इसलिए भाजपा को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा. भाजपा ने भी चुनावों में लगातार मिल रही हार को देखते हुए यह फैसला लिया है. भाजपा को आने वाले चुनावों की चिंता सताने लगी थी. इससे पहले भाजपा पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में हुए कई उपचुनाव को भी हार चुकी है.