चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021 (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) में उम्मीदवारों की हार जीत का फैसला 27 दिसंबर को होगा. 27 दिसंबर यानि सोमवार को शहर में बनाए गए कई सेंटर्स पर मतगणना (Chandigarh Election counting) की जायेगी. मतगणना के बाद ही नगर निगम की सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टी और जनता की पहली पसंद का पता चल पायेगा. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षदों का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है लेकिन मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है. 1 वर्ष के बाद पार्षदों द्वारा नया मेयर (Chandigarh mayor) चुना जाता है. इस तरह 5 सालों में पांच मेयर चुने जाते हैं.
गौरतलब है कि नगर निगम पर सत्ता हासिल करने वाली पार्टी के लिए मतगणना 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके लिए शहर में 9 मतगणना केंद्र (Chandigarh Election counting centers) बनाए गए हैं. प्रत्येक मतगणना केंद्र में तीन से चार वार्डों की मतगणना की जाएगी. जो इस प्रकार है-
- वार्ड 1,2, 3 और 4 की मतगणना सेक्टर 10 के होम साइंस कॉलेज में होगी.
- वार्ड 5, 6, 7, 8 की मतगणना सेक्टर 26 के चंडीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होगी.
- वार्ड 9, 10, 11, 12 की मतगणना सेक्टर 18 के सरकारी स्कूल में होगी.
- वार्ड 13, 14, 15, 16 की मतगणना पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 11 में होगी.
- वार्ड 17, 18, 19, 20 की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर एजुकेशन सेक्टर 20 में होगी.
- वार्ड 21, 22, 23, 24 की मतगणना चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सेक्टर 42 में होगी.
- वार्ड 25 ,26, 27, 28 की मतगणना पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट फॉर गर्ल्स सेक्टर 42 चंडीगढ़ में होगी.
- वार्ड 29, 30, 31, 32 की मतगणना गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 में होगी.
- वार्ड 33, 34, 35 की मतगणना पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 46 चंडीगढ़ में होगी.
ये भी पढ़ें-मिरकां गांव हत्याकांड: 13 दिन बाद भी नहीं किया मृतक का अंतिम संस्कार, मांगों को लेकर अड़े परिजन