चंडीगढ़: चंडीगढ़ शहर से बीजेपी सांसद किरण खेर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. पिछले कुछ हफ्तों से किरण खेर शहर में रह रही हैे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्हें अपील की है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में रहा था. वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और एहतियात बरतें. बता दें कि 16 मार्च को ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर से मिली थीं.
बता दें कि पिछले दिनों हुई हाउस मीटिंग के बाद से चंडीगढ़ के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट किरण खेर शहर में अपने सरकारी आवास में रह रही हैं. ऐसे में वे अपने एमपी फंड का इस्तेमाल करते हुए शहर के डेवलपमेंट भी करवा रही हैं, लेकिन पिछले हफ्ते ही किशनगढ़ यानी राम दरबार में एक सरकार समारोह के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें शहर के लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. वहीं, चंडीगढ़ की राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन जताते हुए पुतला फूंका गया था. वहीं लोगों द्वारा उन्हें माफी मांगने के लिए कहा जा रहा था.