हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण खेर हुईं कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील - bjp mp kirron kher controversial statement

बीजेपी सांसद किरण खेर ने कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. किरण खेर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. (Kirron Kher tested corona positive )

Kirron Kher tested corona positive
किरण खेर हुईं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 20, 2023, 9:20 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ शहर से बीजेपी सांसद किरण खेर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. पिछले कुछ हफ्तों से किरण खेर शहर में रह रही हैे. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्हें अपील की है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में रहा था. वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और एहतियात बरतें. बता दें कि 16 मार्च को ही चंडीगढ़ की एसएसपी ‌कंवरदीप कौर से मिली थीं.

16 मार्च को चंडीगढ़ की एसएसपी ‌कंवरदीप कौर से मिली थीं किरण खेर.

बता दें कि पिछले दिनों हुई हाउस मीटिंग के बाद से चंडीगढ़ के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट किरण खेर शहर में अपने सरकारी आवास में रह रही हैं. ऐसे में वे अपने एमपी फंड का इस्तेमाल करते हुए शहर के डेवलपमेंट भी करवा रही हैं, लेकिन पिछले हफ्ते ही किशनगढ़ यानी राम दरबार में एक सरकार समारोह के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें शहर के लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. वहीं, चंडीगढ़ की राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध प्रदर्शन जताते हुए पुतला फूंका गया था. वहीं लोगों द्वारा उन्हें माफी मांगने के लिए कहा जा रहा था.

बता दें कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का मामला 1000 के पार पहुंच गया है. देश में 130 दिनों के बाद कोरोना का नया मामला एक हजार के पार आया है. देश में शनिवार को 1,071 कोरोना के नए मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के विवादित बयान पर बवाल, कांग्रेस और AAP का हल्ला बोल

ये भी पढ़ें:क्या है ट्रांसकैथेटर एग्जॉटिक एओट्रिक वाल्व इम्प्लांटेशन विधि, एक्सपर्ट से जानिए इससे ओपन हार्ट सर्जरी इससे कैसे होगी आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details