चंडीगढ़: किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तो गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं अब आसमान से भी एक नई मुसीबत सामने आने वाली है. दरअसल चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है. जिसके चलते हरियाणा में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:मौसम विभाग का अनुमान, हरियाणा में 17 से 23 मार्च के बीच हो सकती है बारिश
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस भीषण गर्मी में बारिश आम लोगों को राहत तो देगी, लेकिन किसानों के लिए किसी अभिशाप से कम भी नहीं होगी. क्योंकि अभी तक कुछ ही किसानों ने अपनी फसल कटवाई है. अधिकतर किसानों की फसल उनके खेत में खड़ी है. अगर बारिश होती है तो किसानों की छह महीने की मेहनत बेकार हो जाएगी.
हरियाणा के किसान जल्द कर लें फसलों की कटाई, 16 अप्रैल से हो सकती है बारिश मौसम विभाग की किसानों को हिदायत
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ए के सिंह ने किसानों को हिदायत देते हुए कहा कि किसान अपने फसलों का काम 15 अप्रैल से पहले निपटा लें. क्योंकि 16 अप्रैल को मौसम में बदलाव आने की संभावना है और बारिश की प्रबल संभावना है.
गौरतलब है कि इस समय फसलें भी पक चुकी है और किसान कटाई कर रहे हैं. इसलिए किसानों को ये कहा जाता रहा है कि वे 15 अप्रैल से पहले अपनी फसलों की कटाई पूरी कर लें, या खेतों से उठा लें. नहीं तो बारिश की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में छाए बादल, पूर्वी हवाओं से बढ़ेगी सर्दी
ए के सिंह ने बताया कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक होना चाहिए, लेकिन चंडीगढ़ का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच चुका है. जो सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है.
16-17 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा में हो सकती है बारिश
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ने बताया अगले 5 दिनों तक मौसम ड्राई रहेगा और गर्मी भी बनी रहेगी, लेकिन 14 या 15 अप्रैल के पास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है. जिससे 16 और 17 अप्रैल को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे तापमान सामान्य स्थिति में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें:लू के थपेड़ों से लोग परेशान, सिरसा में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा
'इस साल गर्मियों में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान'
बारिश के बाद कितने दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा इसके बारे में फिलहाल कहा नहीं जा सकता. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. पश्चिमी विक्षोभ कभी भी सक्रिय हो सकता है, लेकिन अभी तक के तापमान को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस साल गर्मियों में तापमान सामान्य से ज्यादा ही बना रहेगा.