चडीगढ़: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. लोग सुबह और शाम के वक्त घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास इस ठंड से बचने का कोई जरिया नहीं है. इन लोगों के पास पहनने के लिए गर्म कपड़े तक नहीं है. ऐसे ही गरीब लोगों के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने नेकी की दीवार नाम से एक पहल शुरू की है.
इस पहल के तहत इन गरीब लोगों को मुफ्त में गर्म कपड़े मिल सके और यह लोग सर्दी से अपना बचाव कर पाए. चंडीगढ़ नगर निगम सेक्टर 8 के कम्युनिटी सेंटर में नेकी की दीवार बनाई है जहां पर स्टील के बॉक्स बनाए हैं. इन बॉक्स में पुराने कपड़े जूते चप्पल जुराबे और टोपी रखी गई है, जिन्हें बाद में जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से सामान ले जाते हैं.