हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव 2020: बीजेपी ने राज बाला मलिक को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन राजबाला मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रवि शर्मा और डिप्टी मेयर पद के लिए जगतार जग्गा को मैदान में उतारा है.

Chandigarh mayor election will be held on January 10
10 जनवरी को होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव

By

Published : Jan 6, 2020, 9:21 PM IST

चंडीगढ़: शहर को 10 जनवरी को नया मेयर मिल जाएगा. एक तरफ कांग्रेस ने मेयर पद के लिए गुरबख्श रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन राजबाला मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रवि शर्मा और डिप्टी मेयर पद के लिए जगतार जग्गा को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने राजबाला मलिक को किया मेयर उम्मीदवार घोषित
सोमवार को बीजेपी की मुद्राओं ने अपना नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन भी मौजूद रहे. 27 मतदाता मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेंगे. इन 27 वोटों में से 22 वोट बीजेपी के पास हैं. जिनमें से 20 पार्षद बीजेपी के हैं, एक पार्षद अकाली दल और एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की है.

10 जनवरी को होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव

ये है जीत का समीकरण
चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को 14 वोट चाहिए. जिसमें से बीजेपी के पास 22 वोट हैं. कांग्रेस के पास सिर्फ 5 वोट हैं, क्योंकि कांग्रेस के सदन में सिर्फ 5 पार्षद ही है. इस तरह से बीजेपी उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है. इस साल मेयर पद के लिए सीट महिला के लिए आरक्षित थी. बीजेपी की ओर से हीरा नेगी भी इस रेस में शामिल थीं, लेकिन अंत में बीजेपी ने राजबाला मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः कांग्रेस ने गुरबख्श रावत को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार, 10 जनवरी को चुनाव

10 जनवरी को होना है चुनाव
राजबाला मलिक साल 2012 में भी चंडीगढ़ की मेयर रह चुकी हैं. तब वो कांग्रेस की ओर से मेयर बनी थीं. साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. राजबाला मलिक ने कहा कि अगर वो इस बार भी मेयर बनती है तो वो चंडीगढ़ के रुके हुए विकास कार्य करवाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details