चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में मेयर पद का चुनाव होना था. ये चुनाव फिलहाल टल गया है. बताया जा रहा है कि प्रेजाइडिंग ऑफिसर छुट्टी पर चले गए हैं. ये सूचना मिलने पर चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद नगर निगम कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लकी ने बताया कि हमारे पास एक मैसेज भेजा गया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि जो प्रेजाइडिंग ऑफिसर हैं. उनके बीमार होने की वजह से आज चुनाव नहीं होगा. हालांकि अभी प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा है कि वो इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रेजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह की तबीयत बिगड़ने के मामले में निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ईशा कंबोज की तरफ से पत्र जारी किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि अनिल मसीह ने उन्हें टेलीफोन पर जानकारी दी है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए वो आज होने वाले मेयर चुनाव के लिए आने में असमर्थ हैं. इसलिए कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर निगम कार्यालय में किसी भी प्रकार की एंट्री को रोका जाए.