हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

I.N.D.I.A.और BJP की गुरुवार को पहली टक्कर, चंडीगढ़ का चुना जाएगा मेयर, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस के साथ रहेंगे जसबीर बंटी - चंडीगढ़ का मेयर

Chandigarh Mayor Election Update : 18 जनवरी 2024 (गुरूवार) को चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव होना है. इंडी गठबंधन के तहत AAP और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है. चंडीगढ़ मेयर का पद जीतना पहले बीजेपी के लिए काफी आसान नज़र आ रहा था, लेकिन अब बीजेपी के लिए वो काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस बीच मंगलवार के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस पार्षद जसबीर बंटी के साथ कांग्रेस नेताओं की मुलाकात हुई और बंटी ने कहा है कि वे कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेंगे.

Chandigarh Mayor Election Update Congress AAP Bjp
I.N.D.I.A.और BJP की गुरुवार को पहली टक्कर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:48 AM IST

चंडीगढ़ : 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर के लिए चुनाव होने हैं. इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को फाइट देने की तैयारी कर ली है. I.N.D.I.A. और बीजेपी के बीच ये पहला मुकाबला है. चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर मिनट टू मिनट शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. सुबह 11 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बीच मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर हंगामा भी देखने को मिला था जिसमें बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं की झड़प देखने को मिली थी. वहीं हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बुधवार को आखिरकार चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने पार्षद जसबीर बंटी के साथ मुलाकात की.

कांग्रेस ने लगाया था आरोप :पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने याचिका लगाई थी जिसमें कहा गया था कि चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस के पार्षद जसबीर बंटी को बंदी बनाया है और उन्हें उनके पार्षद से मिलने नहीं दिया जा रहा. मेयर पद के लिए नामांकन पत्र वापस लेने आए कांग्रेस पार्टी के पार्षद जसबीर बंटी को लेकर तीनों पार्टियों में संग्राम छिड़ गया. कांग्रेस चंडीगढ़ के अध्यक्ष एच एस लकी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंटी को निगम दफ्तर से जबरन ले जाने की कोशिश की थी. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को भी पार्षद से मिलने नहीं दिया गया था. एच एस लकी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जसबीर बंटी को चंडीगढ़ पुलिस ने बंदी बनाकर रखा था. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोशिश थी कि वो बंटी से कॉन्टैक्ट करें.

घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात :याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायमूर्ति आलोक जैन के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा था कि बंटी को स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं दिया जा रहा जो उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. आपको बता दें कि मंगलवार को नगर निगम के बाहर हुए हंगामे के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने जसबीर बंटी के घर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया था.

बंटी से मिले कांग्रेस नेता :चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ बंटी को सुरक्षा दे रखी है और उनकी मूवमेंट या किसी से मिलने-जुलने पर कोई रोक नहीं है. चंडीगढ़ पुलिस ने जसबीर सिंह बंटी का एक बयान भी पेश किया जिसमें उनकी तरफ से ही चंडीगढ़ पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी और उन्होंने कहा था कि उन्हें गैरकानूनी तौर पर चंडीगढ़ पुलिस ने हाउस अरेस्ट करके नहीं रखा है. इसके बाद अदालत ने चंडीगढ़ पुलिस को कानून के दायरे में रहकर काम करने के साथ जसबीर बंटी से मिलने-जुलने पर कोई रोक नहीं लगाने के निर्देश भी दिए. बुधवार को दोपहर के बाद कांग्रेस नेताओं को बंटी से मिलने दिया गया. इसके बाद चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लकी ने बताया कि हम सबने साथ मिलकर बातचीत की है और बंटी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं.

चुनाव को लेकर मिनट टू मिनट शेड्यूल हुआ जारी

बीजेपी पर भारी AAP-कांग्रेस का गठबंधन :आपको बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच हुए समझौते के तहत फैसला लिया गया था कि आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार डिप्टी मेयर और सीनियर मेयर के लिए चुनाव लड़ेंगे. दोनों के गठबंधन से बीजेपी को जोर का झटका लगा है और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दोनों का गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ सकता है. चंडीगढ़ नगर निगम में 35 पार्षद हैं और मेयर चुनाव में 35 वोटों के साथ सांसद का भी वोट माना जाता है. बीजेपी के 14, आम आदमी पार्टी के 13, कांग्रेस के 7 और अकाली दल का 1 पार्षद है. गठबंधन के बाद AAP-कांग्रेस के पास 20 वोट हो गए हैं जिससे बीजेपी का गेम बिगड़ गया है.

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर मेयर चुनाव से पहले जोरदार बवाल, जमकर हुई धक्का-मुक्की

Last Updated : Jan 18, 2024, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details