चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले सियासी जोड़-तोड़ जारी है. दो दिन पहले आप के एक पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी ज्वाइन किया था. आज बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला आप में शामिल हो गये.
बीजेपी को झटका:चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने खेला कर दिया. आप ने वार्ड नंबर 20 के बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला को पार्टी में शामिल कर लिया. जबकि गुरचरणजीत सिंह कला के बेटे ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके पिता पिछले दो दिनों से घर से गायब हैं. गुरचरणजीत सिंह के आप में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के अब तेरह पार्षद हो गये हैं. बीजेपी के अब 14 पार्षद रह गये हैं. गुरचरणजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप ने काफी जनकल्याण के काम किए हैं. आप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हुए हैं.
मेयर के लिए नामांकन: चंडीगढ़ आप के सह प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ के लोगों का हमेशा समर्थन प्राप्त हुआ है. इस बार मेयर के चुनाव के लिए और पार्टियों के मुकाबले हमारे पास अधिक उम्मीदवार हैं. ऐसे में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भी नामांकन किया गया है. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से कुलदीप , सीनियर डिप्टी मेयर के लिए नेहा और डिप्टी मेयर पद के लिए पूनम ने नामांकन भरा.