चंडीगढ़ : आने वाले नए साल 2024 में जनवरी के दूसरे हफ्ते में चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव होने हैं. इस बार मेयर की सीट आरक्षित रखी गई है. ऐसे में इस बार मेयर के पद पर कौन काबिज़ होगा, इसे लेकर कयासों का बाज़ार ख़ासा गर्म है.
कौन जीतेगा मेयर की रेस ? : चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के एकजुट होने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन दोनों राजनीतिक दलों का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई भी मीटिंग नहीं हुई है.जानकारी के मुताबिक नगर निगम में कुल 35 पार्षद है . इसमें से 14 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के पास है, जबकि 13 पार्षद आम आदमी पार्टी के पास हैं. वहीं 7 पार्षद कांग्रेस पार्टी के हैं, इसके अलावा एक शिरोमणि अकाली दल का भी पार्षद है.
कांग्रेस-आप गठबंधन पर फिलहाल कोई फैसला नहीं :विपक्षी गठबंधन 'INDI एलायंस' में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शामिल है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस तरह की ख़बर उड़ रही है कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लड़ सकती है. लेकिन चंडीगढ़ के पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस कभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं खड़ी हुई है. जब भी आम आदमी पार्टी ने सदन में आवाज उठाई तो कांग्रेस ने अलग रहते हुए विरोध ही किया है. वहीं 'INDI एलायंस' की मीटिंग में भी चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में आम आदमी पार्टी का साथ देने के बारे में कांग्रेस ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.