चंडीगढ़: चंडीगढ़ के लोगों को आज नया मेयर मिल जाएगा. आज चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. आज सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके बाद मतगणना होगी और करीब 2 बजे तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है. मेयर पद के लिए बीजेपी की ओर से रविकांत शर्मा और कांग्रेस की ओर से देवेंद्र बाबला मैदान में हैं.
बता दें कि अभी बीजेपी के पास 20 पार्षद और एक सांसद का वोट है, जबकि कांग्रेस के 5 और 1 अकाली दल का पार्षद है. बीजेपी सांसद किरण खेर मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं पार्षद हीरा नेगी कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में बीजेपी के ये दो वोट कम हो सकते हैं. इसके अलावा अकाली पार्षद ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है.
पिछले साल हुआ था बवाल
पिछले साल मेयर चुनाव के दौरान मोबाइल साथ में रखने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों में बहस हो गई थी. कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह का बाबला ने कहा था कि अगर किसी पार्षद के पास मोबाइल मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिस पर सांसद किरण खेर ने कहा था कि कांग्रेस के लोग मोबाइल का मामला उठाकर बीजेपी के वोट अपनी ओर खींचना चाहते हैं, जबकि वो अपने पार्षदों की संख्या बढ़ाएं तो अच्छा है.