चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने के बाद डीसी ने आदेश जारी कर कहा था कि अब ये चुनाव 6 फरवरी को होगा. डीसी के इस आदेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर हाई कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगा. इस मामले में कांग्रेस और आप पार्टी ने जल्द ही चंडीढ़ मेयर चुनाव करवाने की अपील की है.
वहीं चुनाव स्थगित होने की याचिका पर 23 जनवरी को सुनवाई होगी. चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के मेयर कैंडिडेट कुलदीप कुमार ने हाई कोर्ट में चुनाव स्थगित होने के बाद याचिका दाखिल की थी. इस मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में दो याचिका लगाई गई है. एक याचिका चुनाव स्थगित होने के खिलाफ और दूसरी याचिका डीसी के ऑर्डर के खिलाफ, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब चंडीगढ़ मेयर चुनाव 6 फरवरी को करवाया जाएगा.