चंडीगढ़:चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. शहर में मेयर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष लक्की के अनुसार, महापौर के लिए जसवीर बंटी वरिष्ठ उपमहापौर के लिए गुरप्रीत गैबी उप-महापौर के लिए निर्मला देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. ये सभी प्रत्याशी शनिवार दोपहर 12 बजे यानी आज नामांकन दाखिल करेंगे.
गौरतलब है कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन से पहले 7 पार्षदों वाली कांग्रेस पार्टी ने डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास 12 पार्षद हैं. जिनको पार्टी ने रोपड़ में एक रिसॉर्ट में रखा है. कल वे नामांकन के लिए सीधे नगर निगम कार्यालय पहुंचेंगे. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने की वजह से अब मेयर चुनाव के समीकरण पूरी तरह से बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.