चंडीगढ़:कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए अब लॉकडाउन का सहारा अलग-अलग प्रदेशों में लिया जाने लगा है. पंजाब के बाद अब सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भी 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा. चंडीगढ़ प्रसाशन ने 31 मार्च तक चंडीगढ़ के लोगों को घरों में ही रहने को कहा है. लोग बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर आ सकते हैं. हालांकि 31 मार्च तक आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, जिनमें अस्पताल, केमिस्ट और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. इसके साथ-साथ राशन और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी.
कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक लॉक डाउन चंडीगढ़ लॉक डाउन चंडीगढ़
चंडीगढ़ में जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन मिलता नजर आ रहा है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद घरों में ही हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है लेकिन अब चंडीगढ़ 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा. 31 मार्च तक सभी सरकारी कार्यलय, मार्केट, दुकानें, होटल, फैक्ट्रियां, बड़ी कंपनियां और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेंगे. इससे पहले स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया था.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर चंडीगढ़ प्रशाशन की तरफ से भी एहतियातन बड़े कदम उठाए जा रहे है. भारत में कोरोना को दूसरे चरण में ही रोकने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेशों की तरफ से एहतियातन लॉक डाउन जैसे बड़े कदम उठाए जा रहे है.