चंडीगढ़: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा कौशल मूल्यांकन अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत राज्य के 1076 स्कूलों के 81 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग ने इसके लिए 300 प्रशिक्षित लोगों की टीम मैदान में उतारी है. हरियाणा में कौशल मूल्यांकन अभियान को 15 दिनों में पूरा किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि इस अभियान के दौरान विद्यार्थियों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
पलवल जिले के दुधौला स्थित इस विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी अभियान बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यावसायिक शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ढांचा तैयार कर रहा है. कुलपति राज नेहरू ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 12 सेक्टर में 23 जॉब रोल की व्यावसायिक शिक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा.
पढ़ें:हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रदेश में 15 दिनों में पूरा होगा अभियान:हरियाणा के 81 हजार व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने अपने हाथ में लिया है. कुलपति राज नेहरू ने बताया कि 15 दिन में इस अभियान में टीमें अलग-अलग स्कूलों में जाकर इन 81 हजार विद्यार्थियों का उनके व्यावसायिक विषय के हिसाब से मूल्यांकन करेगी.
इस दौरान विद्यार्थियों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. कुलपति ने बताया कि जब से हरियाणा में देश का पहला राजकीय कौशल विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है, तभी से प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा के प्रति एक वातावरण बनना शुरू हुआ है. रोजगार और गुणवत्ता की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.