चंडीगढ़: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार ने भी कदम बढ़ाया है. इसके लिए राई स्पोर्ट्स स्कूल ने पहल करते हुए मेडल जीतने वाले बच्चों को स्पेशल ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत मेडल जीतने वाले बच्चे स्कूल में बिना किसी एग्जाम के किसी भी क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों को एडमिशन के लिए फिजिकल या लिखित टेस्ट नहीं देना होगा.
हरियाणा स्पोर्ट्स विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सभी बच्चे 18 साल से कम उम्र के होते हैं. उन्होंने कहा कि इन खेलों में मेडल जीतने वाले बच्चों के लिए राई स्पोर्ट्स स्कूल ने एक ऑफर निकाला है. जिसके तहत हरियाणा के मेडल जीतने वाले बच्चे इस स्कूल में सीधे एडमिशन ले सकेंगे. ऐसे बच्चों को स्कूल के किसी भी क्लास में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी.