हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर मरीज, सरकार कराएगी अध्ययन: अनिल विज - हरियाणा में कैंसर मरीज

हरियाणा में बढ़ते कैंसर रोगियों को लेकर हरियाणा सरकार चिंतिंत है. सरकार ने कैंसर के कारणों की जांच पर अध्ययन कराने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (minister anil vij on cancer patient in haryana) ने इसकी जानकारी दी है.

health minister anil vij on cancer patient in haryana
हरियाणा में क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर मरीज?, हरियाणा सरकार कराएगी अध्ययन

By

Published : Feb 13, 2023, 8:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कैंसर के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. यह चिंता का विषय है. प्रदेश में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हरियाणा में इस पर अध्ययन कराने का निर्णय लिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि राज्य में बढ़ते कैंसर के मरीजों को देखते हुए एक अध्ययन करवाया जाएगा. इस अध्ययन में प्रदेश में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या के कारणों की जांच की जाएगी.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस अध्ययन को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से करवाने के लिए जल्द ही एक पत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिखा जाएगा. अनिल विज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते कैंसर के मरीजों के मामलों को देखते हुए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की टीम द्वारा अध्ययन करवाया जाएगा, ताकि वह अध्ययन करके इन मरीजों के बढ़ने का कारण बता सके.

पढ़ें:हरियाणा में जंगल सफारी के लिए CM और डिप्टी सीएम ने निर्धारित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, विशेषज्ञों से लेंगे सुझाव

उन्होंने बताया कि इस अध्ययन की रिपोर्ट आने के बाद मुख्य कारणों को मद्देनजर रखते हुए राज्य के निवासियों को भी जागरूक किया जाएगा. मंत्री विज ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अध्ययन के पश्चात हमें यह पता चल सके कि कैंसर के मरीज किन कारणों से बढ़ रहे हैं.

पढ़ें:Amit Shah haryana Visit: कल हरियाणा दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी शक्ति बूथ की मीटिंग लेंगे

अनिल विज ने बताया कि कैंसर के अध्ययन में सभी घटकों जैसे कि फर्टिलाइजर के उपयोग, पर्यावरण बदलाव, लोगों के खानपान का असर, जीवन शैली में बदलाव, व्यायाम न करने इत्यादि के बारे में अध्ययन किया जाएगा. इस अध्ययन के जरिए बढ़ रहे कैंसर रोग की रोकथाम में मदद मिल सकेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस रिसर्च के बाद कैंसर के कारणों के अनुसार लोगों को उस संबंध में जागरूक किया जा सकेगा. जिससे वे अपनी जीवन शैली में बदलाव कर सके. बैठक में अटल कैंसर केयर सेंटर, अंबाला के संबंध में भी चर्चा और विचार विमर्श किया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details