चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंंडीगढ़ में कोरोना से हर रोज स्थिति गंभीर होती जा रही है. सरकार की ओर से जब से अनलॉक में छूट दी गई है. तब से चंडीगढ़ में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लॉकडाउन-4 में बापूधाम कॉलोनी में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन अब चंडीगढ़ का कोई भी इलाका कोरोना से अछूता नहीं है.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में 23 नए मरीज सामने आए. ये मरीज सेक्टर-22, सेक्टर-24, सेक्टर-42, सेक्टर-45, सेक्टर-48, सेक्टर-19, सेक्टर-30, सेक्टर-43, मनीमाजरा और बहलाना से मिले. इन मरीजों के मिलने से चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 823 हो गई है.
इसके अलावा शुक्रवार को 4 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें 3 मरीज सेक्टर-50 के रहने वाले हैं और एक मरीज सेक्टर-19 का रहने वाला है. इनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है. चंडीगढ़ में अभी तक 535 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढे़ं:-'गठबंधन सरकार ने नहीं सोचा जनता का हित, कोरोना काल में भी किए घोटाले'
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. विभाग की ओर से अभी तक 12 हजार 30 लोगों की सैंपल की जा चुकी है. जिनमें से 11 हजार 159 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दो सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए. जबकि 46 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.