चंडीगढ़:कोरोना की वजह से सिटी ब्यूटीफुल की हालत गंभीर होती जा रही है. चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को एक ही दिन में चंडीगढ़ में 25 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 6 मरीज धनास इलाके से मिले, जबकि बाकी मरीज सेक्टर-20, सेक्टर-30, सेक्टर-35, सेक्टर-45 सेक्टर-63 और बापूधाम से मिले.
इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 660 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 169 है. बाकी के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा शुक्रवार को 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिन मरीजों को छुट्टी दी गई है, वो एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन रहेंगे.