चंडीगढ़: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग 6 जनवरी को जेबीटी और टीजीटी कैडर के स्पेशल एजुकेटर की लिखित परीक्षा करवाने जा रहा है. शहर के 5 केंद्रों में परीक्षाथियों की परीक्षा ली जाएगी. ऐसे में इन शिक्षकों के लिखित परीक्षा के लिए केंद्र पर आवेदकों को आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.
96 नियमित पदों पर भर्ती: बता दें कि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के 5 वर्ष बाद पहली बार विभाग 96 नियमित पदों पर भर्ती कर रहा है. ऐसे इन 96 स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए 5662 आवेदक देंगे. शिक्षकों को नियुक्ति लिखित परीक्षा मेरिट के आधार पर मिलेगी. शिक्षा विभाग के पास स्कूलों में 3604 दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. 96 स्पेशल एजुकेटर भर्ती के लिए 5662 आवेदक लिखित परीक्षा देंगे.
शहर के पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा: यह भर्ती जेबीटी के 47 और टीजीटी कैडर के 69 पदों के भर्ती निकली गयी थी. 96 शिक्षकों की भर्ती के बाद शहर के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 3604 विद्यार्थियों को नियमित शिक्षक मिल जाएंगे. शहर के पांच परीक्षा केंद्रों 6 जनवरी को आयोजित हो रही है. राइट ऑफ पर्सन विद डिसएबेल्टी (आरपीडब्ल्यूडी) एक्ट 2016 बनने के बाद पहली बार 21 प्रकार की दिव्यांगता से पीड़ित विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने के लिए विभाग भर्ती कर रहा है. आरपीडब्ल्यूडी एक्ट की मंजूरी के बाद वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने यूटी प्रशासन को 96 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी थी. इन विद्यार्थियों को अभी तक समग्र शिक्षा अभियान एसएसए के तहत भर्ती 23 शिक्षक पढ़ाई करवा रहे थे. एसएसए के शिक्षक विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाई करवाने के अलावा 115 विद्यार्थियों को उनके घर जाकर भी पढ़ाई करवाते हैं.
कैडर का नाम पद और आवेदन: बता दें कि जेबीटी के लिए 47 पद है और 2644 आवेदन आए हैं. वहीं, टीजीटी के 49 पदों के लिए 3007 आए हैं. परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं जो कि गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16, 19, 21, 22 और सेक्टर-23 के स्कूल हैं.