चंडीगढ़ः राम मंदिर को लेकर दिए गए फैसले पर मौलाना अजमल कसाब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक आजाद संस्था है. वह किसी के दबाव में काम नहीं करती और सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर को लेकर जो भी फैसला लिया है. वो सोच समझ कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर है.
देश का भाईचारा सबसे अहम- मौलाना अजमल
चंडीगढ़ जामा मस्जिद के मौलाना अजमल खान कसाब ने कहा कि वे देश में हर धर्म के लोगों से यही अपील करते हैं कि वो देश में शांति और भाईचारा बनाकर रखें. देश का अमन और चैन किसी भी कीमत पर बिगड़ना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी है, लेकिन हम एक ही मुल्क के लोग हैं और हमे देश की एकता को बनाए रखना है.
हर धर्म के लोग रखें संयम- मौलाना अजमल
इस दौरान सभी धर्म के लोगों से अपील करते हुए मौलाना अजमल ने कहा कि जिन लोगों के हक में फैसला आया है. वो भी सब्र और संयम से काम लें और जिन लोगों के खिलाफ फैसला आया है वो भी शांति बनाए रखें. देश में भाईचारा और अमन चैन रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसे बयान ना दें जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.