चंडीगढ़:चंडीगढ़ से भी कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आ गया है. चंडीगढ़ की 23 साल की फिजा गुप्ता कोरोना वायरस पॉजिटीव पाया गया है. फिजा रविवार को लंडन से लौटी थी. जिसके बाद चंडीगढ़ में भी कोरोना फैलने का खतरा मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कई अहम फैसले लिए.
प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही काफी सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन पहला मरीज सामने आने बाद अब कई और इंतजाम भी किए जाएंगे. सबसे पहले जो लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उसके सभी घर वालों और ड्राइवर और घर के नौकर की स्क्रिनिंग की जाएगी. ताकी अगर उनमें भी कहीं वायरस के लक्षण मिलते हैं तो उनको भी आईलेशन वार्ड में भेजा जा सके.
विदेश से आए लोगों का रेगुलर चेकअप होगा
इसके अलावा चंडीगढ़ में जो लोग दूसरे देशों से आ रहे हैं, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं उन्हें भी रेगुलर चेक किया जाएगा. इसके लिए उन्हें अस्पताल में आने की जरुरत नहीं है. हमारी टीमें उनके घर जाकर उन्हें चेक करेंगी. कोरोना के मरीजों के लिए पीजीआई के पास इनफोसिस सराय, पार्क व्यू होटल, और पंचायत भवन में व्यव्स्था की जाएगी.