हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा हुई देश में सबसे साफ - चंडीगढ़ की हवा देश में सबसे साफ

लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधरकर 17 अंकों तक पहुंच गया है. जो आम तौर पर 70 से 80 अंकों तक होता था.

chandigarh air quality after lockdown
chandigarh air quality after lockdown

By

Published : Mar 30, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 5:11 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ से अच्छी खबर आ रही है. चंडीगढ़ की हवा काफी साफ दर्ज की गई. इतना ही नहीं शहर की हवा देश की सभी मुख्य शहरों में सबसे साफ पाई गई है. चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 17 दर्ज किया गया है.

लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधरकर 17 अंकों तक पहुंच गया है. जो आमतौर पर 70 से 80 अंकों तक होता था.

हालांकि चंडीगढ़ की आबोहवा को साफ माना जाता है. लेकिन लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा देश में सबसे साफ दर्ज की गई है. देश में 101 ऐसे मुख्य शहर हैं जिनकी हवा का मुल्यांकन रोज किया जाता है.

लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा हुई देश में सबसे साफ

मुख्य शहरों के एयर क्वालिटी की बात करें तो अमृतसर- 52, दिल्ली- 45, गाजियाबाद- 39, नोएडा - 38, मुंबई - 72, पंचकूला - 46, वाराणसी - 50 और चंडीगढ़ का 17 दर्ज की गई है.

चंडीगढ़ की हवा को साफ करने में सिर्फ लॉकडाउन का ही हाथ नहीं है. इसमें बारिश का भी अहम योगदान है. क्योंकि चंडीगढ़ में पिछले दो दिनों तक बारिश हुई थी. जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

Last Updated : Mar 30, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details