चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ से अच्छी खबर आ रही है. चंडीगढ़ की हवा काफी साफ दर्ज की गई. इतना ही नहीं शहर की हवा देश की सभी मुख्य शहरों में सबसे साफ पाई गई है. चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 17 दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद कम हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधरकर 17 अंकों तक पहुंच गया है. जो आमतौर पर 70 से 80 अंकों तक होता था.
हालांकि चंडीगढ़ की आबोहवा को साफ माना जाता है. लेकिन लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ की हवा देश में सबसे साफ दर्ज की गई है. देश में 101 ऐसे मुख्य शहर हैं जिनकी हवा का मुल्यांकन रोज किया जाता है.