हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिला देश के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट का अवॉर्ड - देश के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट का अवॉर्ड

चंडीगढ़ को देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड 13 मार्च को हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया समारोह के दौरान दिया गया.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अवॉर्ड
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिला देश के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट का अवॉर्ड

By

Published : Mar 13, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:15 PM IST

चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ को 25 मिलियन से कम यात्रियों की श्रेणी में देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट चुना गया है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट को ये अवॉर्ड नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की की ओर से विमानन क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए दिया गया है. अवॉर्ड 13 मार्च को हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया समारोह के दौरान दिया गया.

इस अवसर पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट विमानन क्षेत्र की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में चार अवॉर्ड अपने नाम किए थे. ये अवॉर्ड प्रतिष्ठित संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से दिए जाते हैं.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिला देश के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट का अवॉर्ड

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं देने और उनके समय को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. फरवरी 2020 में चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 35फ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. फिलहाल यहां पर प्रतिदिन 43 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद

आपको बता दें कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि हरियाणा और पंजाब की समान रूप से 24.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जो हवाई अड्डे के संचालन, विकास और रखरखाव के लिए है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details