चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ को 25 मिलियन से कम यात्रियों की श्रेणी में देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट चुना गया है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट को ये अवॉर्ड नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की की ओर से विमानन क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए दिया गया है. अवॉर्ड 13 मार्च को हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया समारोह के दौरान दिया गया.
इस अवसर पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट विमानन क्षेत्र की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में चार अवॉर्ड अपने नाम किए थे. ये अवॉर्ड प्रतिष्ठित संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से दिए जाते हैं.