हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल - चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर रामदयाल खिला रहे मुफ्त खाना

चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल पिछले सात दिनों से चंडीगढ़ में गरीब लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि रामदलाय रात भर ड्यूटी करते हैं और फिर दिन में लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं.

चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल
चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल

By

Published : Apr 2, 2020, 2:18 PM IST

चंडीगढ़: इस वक्त पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. देश में कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच देश के डॉक्टर और पुलिसकर्मी जी जान से अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. जहां एक तरफ डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मी भी रात दिन एक कर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस कर्मी हैं जो अपनी ड्यूटी के फर्ज के अलावा समाज के प्रति अपने फर्ज को भी अदा कर रहे हैं.

ऐसे ही पुलिस कर्मियों में से एक हैं चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल. जो पिछले सात दिनों से चंडीगढ़ में गरीब लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि रामदलाय रात भर ड्यूटी करते हैं और फिर दिन में लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं.

रात में ड्यूटी और दिन में गरीबों को खाना खिला रहे हैं चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल

चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर रामदयाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के आगे खाने का संकट पैदा हो गया है. काम ठप पड़े हैं. जिसकी वजह से लोगों के घर में चुल्हा नहीं जल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वो ऐसे लोगों की मदद करने के लिए उनतक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

रामदयाल ने बताया कि इस नेक काम में उनके साथ उनका पूरा परिवार तो शामिल है, साथ ही उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ मिलकर लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं. रामदयाल ने कहा कि उनकी ओर से दिन में 300 लोगों को खाना देने का टारगेट रखा गया है. वो हर हाल में 300 लोगों को खाना देते ही हैं और वो इस टारगेट को और बढ़ाना चाहते हैं.

ये भी पढ़िए:CORONA: चंडीगढ़ की ये संस्था हर रोज 15 हजार गरीबों तक पहुंचा रही खाना

रामदयाल ने कहा कि उनकी टीम पहले गुरुद्वारे में बैठकर खाना तैयार करती है. जिसके बाद दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर लोगों को खाना पहुंचाया जाता है. इंस्पेक्टर राम दयाल ने कहा कि वो सुबह से शाम तक चंडीगढ़ की अलग-अलग जगहों पर जाते हैं और जहां भी उन्हें मजदूर, रिक्शा चालक या दूसरे गरीब लोग दिखाई देते हैं. वहां पर उन्हें खाना बांटना शुरू कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details