चंडीगढ़:साफ और स्वच्छ वातावरण के मामले में चंडीगढ़ ऐसा शहर है जिसकी हवा देश में सबसे साफ मानी जाती है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) 100 के आसपास बना रहता है जो दूसरे शहरों की तुलना में काफी कम है. चंडीगढ़ शहर की हवा को और साफ करने के लिए प्रशासन की तरफ से एक एयर प्यूरीफायर (air purifier) लगवाया जा रहा है. ये देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर होगा. इस एयर प्यूरीफायर के लगने के बाद आसपास के इलाके की हवा और साफ हो जाएगी.
ये एयर प्यूरीफायर कैसे काम करेगा और इससे कितना फायदा होगा, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई से बात की. उन्होंने बताया कि ये एयर प्यूरीफायर सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास लगाया जा रहा है. क्योंकि ये काफी भीड़भाड़ भरा इलाका है और यहां पर ट्रैफिक भी काफी होती है. इसी इलाके के पास सेक्टर 26 सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट एरिया और इंडस्ट्री एरिया भी है, इसलिए इस एयर प्यूरीफायर को यहां लगाया जा रहा है.
चंडीगढ़ में लगाया जा रहा देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट, जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
देवेंद्र दलाई ने बताया कि इस एयर प्यूरीफायर की ऊंचाई 80 मीटर होगी और ये अपने आसपास 500 मीटर तक की दूरी की हवा को साफ करेगा. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह इस तरह के एयर प्यूरीफायर लगाए गए हैं लेकिन वो काफी छोटे हैं और बहुत कम दायरे की हवा को साफ कर पाते हैं. जबकि ये एयर प्यूरीफायर उनके मुकाबले ज्यादा दूरी तक की हवा को साफ करेगा.
एयर प्यूरीफायर वायु प्रदूषण को करेगा कम उन्होंने बताया कि एयर प्यूरीफायर के पास एक स्क्रीन भी लगाई जाएगी जो ये बताएगी कि उस इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स कितना है. जिससे ये पता चलेगा की एयर प्यूरीफायर हवा को कितना साफ कर रहा है. देवेंद्र दलाई ने कहा कि ये चंडीगढ़ का पहला प्रोजेक्ट है और अगर ये सफल रहता है तो चंडीगढ़ में दूसरी जगहों पर भी इसी तरह के एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे.
चंडीगढ़ में लगाया जा रहा देश का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर ये भी पढ़ें:Haryana Rain Update: हरियाणा में मानसून की दस्तक, कई जिलों में मूसलाधार बारिश
देवेंद्र दलाई ने कहा की एयर प्यूरीफायर के अलावा चंडीगढ़ प्रशासन शहर की हरियाली को बनाए रखने के लिए भी काम कर रहा है. मॉनसून के दौरान हर साल चंडीगढ़ में वन महोत्सव बनाया जाता है. जिसके तहत इस साल शहर में 1 लाख 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से जुलाई के महीने में ही 1 लाख पौधे लगा दिए जाएंगे ताकि हरियाली को बढ़ाया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके.