हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड लगाएगा आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों के लिए ई बोली, जानें आवेदन की प्रक्रिया - आवासीय बिक्री के लिए ई बोलियां

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 11 मई से 123 आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की बिक्री के लिए ई-बोलियां आमंत्रित की हैं. इसके लिए इच्छुक लोगों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा.

chandigarh housing board
chandigarh housing board

By

Published : May 9, 2023, 7:01 PM IST

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 11 मई से 123 आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की बिक्री के लिए ई-बोलियां आमंत्रित की हैं. इसके अलावा 35 आवासीय इकाइयां फ्रीहोल्ड हैं, जबकि 88 वाणिज्यिक इकाइयां लीज होल्ड आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी. सीएचबी यानी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल गर्ग ने बताया कि फ्रीहोल्ड आधार पर 35 आवासीय इकाइयों और लीज होल्ड आधार पर 88 वाणिज्यिक इकाइयों के लिए बोलियां 11 मई को सुबह 10 बजे से 31 मई को सुबह 10 बजे तक जमा की जा सकेंगी.

वहीं इन बोलियों को 31 मई को ही सुबह 10.15 बजे खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि बेहतर पहचान के लिए प्रत्येक इकाई पर स्टिकर चिपकाए गए हैं और संभावित बोलीदाताओं द्वारा निरीक्षण की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों/स्थानों पर साइट कार्यालय उपलब्ध कराए गए हैं. गुगल मेप पर प्रत्येक इकाई का स्थान, साइट कार्यालयों का पता और अधिकारियों के संपर्क विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.chbonline.in पर उपलब्ध हैं.

गर्ग ने कहा कि आवासीय इकाइयों का निरीक्षण प्रत्येक शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और वाणिज्यिक इकाइयों का प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. निर्मित आवास इकाइयों को उच्चतम पात्र बोलीदाता को आवंटित किया जाएगा. बकाया राशि जमा करने और ई-बोली जमा करने की विस्तृत प्रक्रिया को समझने के लिए सभी इच्छुक प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट www.chbonline.in पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों को फ्री में बाजरे का बीज दे रहा यमुनानगर सिंचाई विभाग, किसान ऐसे उठा सकते हैं लाभ

ई-बोली के लिए इच्छुक लोगों को https://etenders.chd.nic.in पर पंजीकरण करना होगा. इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए वेरिफाइड ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना है. सीएचबी ने सेक्टर 51-ए में दो बेडरूम के फ्लैट का रिजर्व प्राइस 95.34 लाख रुपये और सेक्टर 38-w में एक ews फ्लैट की रिजर्व राशि 27.08 लाख रुपये है. ज्यादातर आवासीय इकाइयां सेक्टर 51-ए, 38-w, 26-e और मनीमाजरा में उपलब्ध हैं. फ्री होल्ड आधार पर आवासीय इकाइयों के अलावा, मासिक किराये के आधार पर मलोया में छह पोर्टा केबिन (वाणिज्यिक इकाइयां) भी उसी समय-सारणी के अनुसार ई-निविदा में उपलब्ध हैं. प्रत्येक पोर्टा केबिन का आरक्षित मासिक किराया ₹18,000 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details