हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में बेसुध हुआ व्यक्ति, हाउसिंग बोर्ड के CEO यशपाल गर्ग ने CPR देकर बचाई जान - चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड

बदलते मौसम में हार्ट अटैक मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसमें बुजुर्गों के साथ-साथ जवानों में अटैक के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग ने ऑफिस में आए एक व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. (Chandigarh Housing Board CEO) (heart attack cases Increased in winter)

Chandigarh Housing Board CEO Yashpal Garg
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में बेसुध व्यक्ति को सीपीआर देते हुए सीईओ यशपाल गर्ग.

By

Published : Jan 18, 2023, 4:16 PM IST

चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड में सीईओ ने सीपीआर देकर बचाई व्यक्ति की जान.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग की मुस्तैदी की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई. बताया जा रहा है कि सेक्टर-41ए में बुधवार सुबह एक व्यक्ति चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस में एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में आया था. इसी दौरान वह शख्स अचानक से गिर गया.

वहीं, उस दौरान चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में मौजूद लोगों ने उस शख्स को कुर्सी पर बिठाया, जिसके बाद चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग ने उसको सीपीआर दिया. उन्होंने इस शख्स की सीपीआर देकर जान बचा ली, इसके साथ ही बाद में फिर उसे पानी भी पिलाया गया।. जिसके बाद उसे हाउसिंग बोर्ड की ही गाड़ी से सेक्टर 16 अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि अब उस व्यक्ति की हालत स्थिर है.

क्या होता है CPR?:बता दें कि CPR का पूरा नाम कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (Cardiopulmonary Resuscitation) है. सीपीआर प्रॉसेस आपात स्थिति में किसी व्यक्ति की सांस या धड़कन रुक जाने पर इस्तेमाल में लाई जाती है. सीपीआर ट्रीटमेंट बेहोश लोगों को दिया जाता है. इस ट्रीटमेंट के जरिए फेफड़ों में ऑक्सीजन दी जाती है और दिल की धड़कन सामान्य और सांस आने तक बार-बार छाती को दबाया जाता है. इससे शरीर में मौजूद ऑक्सीजन वाला खून का प्रवाह होता है.

ध्यान रहे सीपीआर ट्रीटमेंट से व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपात स्थिति में जान बचाई जा सकती है. सीपीआर के लिए एक छोटी सी ट्रेनिंग की भी जरूरत होती है. लेकिन इसे सीखने के बाद भी इसे याद रख पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अगर आप सीपीआर दे रहे हैं तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, या फिर अगर आप सीपीआर देने में एक्सपर्ट हैं तभी सीपीआर दें. वरना अगर आपको जानकारी नहीं है तो मरीज के लिए ये खतरनाक भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:सावधान! सर्दी में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, जानिए कैसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details