चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करते हुए 746 उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब का ऑफर लेटर भेजा. 15 दिनों में शॉर्टलिस्ट हुए इन युवाओं को सेवा में आने का विकल्प देना होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बैठक में निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
आज जिन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया, उनमें लेवल-1 से लेवल-3 तक के पद शामिल हैं. इन पदों में सहायक लाइनमैन के सर्वाधिक 227, ड्राइवर (ईआरवी) के 55, फायरमैन/फायर ड्राइवर के 47, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 46, ब्लॉक क्लस्टर कॉर्डिनेटर के 42, ड्राइवर के 40, जेई (सिविल) के 31, स्वीपर के 30, आयुष योग सहायक के 20, लिपिक के 15, लीगल असिस्टेंट के 11, अकाउंट्स क्लर्क के 7 पदों सहित अन्य पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-युवाओं को विदेश में मिलेगी नौकरी! इस कंपनी के साथ हरियाणा कौशल रोजगार निगम और विदेश सहयोग विभाग के बीच MoU