चंडीगढ़: लिव इन रिलेशनशिप में रहकर सुरक्षा की मांग करने वाले प्रेमी जोड़ों के मामले में हाईकोर्ट की विभिन्न बेंच द्वारा अलग-अलग फैसले दिए जाने पर हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल खेत्रपाल ने इस विषय पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक मामला रेफर करते हुए ऐसे मामलों पर एक बड़ी पीठ के गठन करने का आग्रह किया.
दरअसल जस्टिस अनिल खेत्रपाल के सामने फरीदाबाद के एक प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले में युवक पहले से विवाहित था और उसका पत्नी से विवाद चल रहा था, लेकिन तलाक नहीं हुआ था. इस बीच युवक एक अन्य महिला के साथ भागकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा और दोनों ने परिजनों से जान को खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है.