चंडीगढ़:वकीलों से दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के जस्टिस एचएस मदान की अदालत में सुनवाई का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
इस संबंध में बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जीबीएस ढिल्लों और सेक्रेटरी चंचल सिंगला की तरफ से जानकारी दी गई कि जस्टिस मदन के खिलाफ बार के सदस्य वकील अपमानजनक शब्दावली वा दुर्व्यवहार की शिकायतें करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:11 महीने बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू
ताजा घटनाक्रम में वकील परमिंदर सिंह सिक्खों के साथ जस्टिस मदान ने दुर्व्यवहार किया और उन्हें आपमानजनक शब्द कहे. बार एसोसिएशन ने इस संबंध में एडजेक्टिव कमेटी की ऑनलाइन बैठक की और फैसला लिया कि 18 मार्च यानी कि आज से जस्टिस मदान की अदालत का बहिष्कार किया जाएगा. बार एसोसिएशन की तरफ से कहा गया कि यदि कोई सदस्य जस्टिस मदन की कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.