चंडीगढ़:इंग्लैंड और अमेरिका में तो अक्सर चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर नीलाम होता रहा है, लेकिन पहली बार यूरोप के छोटे से देश लक्जमबर्ग में भी ये नीलामी होने जा रही है. इस ऑक्शन में चंडीगढ़ की विरासत से जुड़ी 14 आइटम नीलाम होंगी.
लक्जमबर्ग के नीलाम घर में 10 जनवरी को पहली नीलामी होने जा रही है. दुर्भाग्य की बात ये है कि पहले से जानकारी होने के बाद भी इसे पहले की तरह रोका नहीं जा सकेगा. हेरिटेज फर्नीचर की तस्करी के खिलाफ आवाज उठाने वाले हेरिटेज प्रोटेक्शन सेल के मेंबर एडवोकेट अजय जग्गा ने लक्जमबर्ग में भारत के राजदूत संतोष झा को चिट्ठी लिखकर इसे रुकवाने की अपील की है.
ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ के ऐतिहासिक फर्नीचर की अब फ्रांस में नीलामी, विदेश मंत्रालय से दखल की अपील