चंडीगढ़:देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ बढ़ा है. चंडीगढ़ शहर की बात की जाए तो यहां पर रोजाना 10 से 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को 21 नए मरीज सामने आने के बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बीती देर रात को शहर के लोगों के लिए कोरोना गाइडलाइन की एडवाइजरी जारी की है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी में लोगों से सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है. एडवाइजरी में लोगों से मास्क पहनने, हाथों को धोने और भीड़भाड़ वाली जगह से बचने को कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व हेल्थकेयर वर्कर्स समेत अटेंडेंट्स के साथ आम लोगों को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर जाने के लिए कहा गया है.
5.53 प्रतिशत तक पहुंची कोरोना दर-चंडीगढ़ में शनिवार तक 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं, संक्रमण दर 5.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 380 मरीजों की जांच की थी. ऐसे में शनिवार को 21 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में 7.27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.