चंडीगढ़: देश में 60 हजार से कम संक्रमित वाले राज्यों में शामिल चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से होने वाली सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. ये तथ्य स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आए हैं. बता दें कि बीते 1 महीने में शहर में कोरोना के एक्टिव केस सात हजार के पार चले गए हैं.
रोजाना 700 से 800 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं और इसके अलावा रोजाना 8 से 10 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो रही है. शहर में अब तक कोरोना से 518 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अगर आम आदमी को ऑक्सीजन चाहिए तो इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद
पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस फिर से हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से शहर में यूके कोविड नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है.