हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 60 हजार से कम कोरोना मरीज, लेकिन मृत्यु दर सबसे ज्यादा, ये है वजह - चंडीगढ़ कोरोना वायरस अपडेट

चंडीगढ़ में रोजाना 800 के करीब कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं जिसको लेकर चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना तेजी से फैल रहा है.

Chandigarh corona death rate
कोरोना की वजह से चंडीगढ़ में मृत्यु दर सबसे ज्यादा

By

Published : May 5, 2021, 4:09 PM IST

चंडीगढ़: देश में 60 हजार से कम संक्रमित वाले राज्यों में शामिल चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से होने वाली सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. ये तथ्य स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आए हैं. बता दें कि बीते 1 महीने में शहर में कोरोना के एक्टिव केस सात हजार के पार चले गए हैं.

रोजाना 700 से 800 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं और इसके अलावा रोजाना 8 से 10 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो रही है. शहर में अब तक कोरोना से 518 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में अगर आम आदमी को ऑक्सीजन चाहिए तो इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद

पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस फिर से हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से शहर में यूके कोविड नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है.

प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग अब भी कोरोना टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, जबकि सरकार और प्रशासन की तरफ से शहर के लोगों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन लोगों में अभी भी काफी झिझक है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना से मौत और नए केसों का नया रिकॉर्ड, 15,786 नए केस और 153 मरीजों की मौत

चंडीगढ़ के बाद मणिपुर और त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के बाद त्रिपुरा और मणिपुर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौते दर्ज की गई है. ये वो राज्य है जहां अभी 60 हजार से कम संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details