हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ फिर टली, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की दस बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana to ten news today
haryana to ten news today

By

Published : Jun 17, 2021, 11:11 AM IST

1. खबर का असर: हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, आज लगेगा मेगा कैंप

हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बीते कई दिनों से सवाल खड़े हो रहे थे. हिसार जिले में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, ऐसे में सरकार जिले में वैक्सीनेशन को लेकर संवेदनशील नहीं दिखाई दे रही थी. वहीं अब गुरुवार को हिसार जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाया जा रहा है.

2. हरियाणा में मनोहर सरकार के 600 दिन पूरे, सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाएंगे उपलब्धियां

हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का यह दूसरा कार्रकाल है. मनोहर सरकार आज 600 दिन की हो गई है. इसी उपलक्ष्य में सीएम मनोहर लाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे

3. फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ फिर टली, घरों के खाली होने का इंतजार

फरीदाबाद के खोरी गांव में आज तोड़फोड़ की जानी थी, लेकिन अब प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को टाल दिया है. बताया जा रहा है कि लोग अभी गांव को खाली कर रहे हैं और प्रशासन ने इसी के मद्देनजर तोड़फोड़ की कार्रवाई को कुछ और दिनों के लिए रोक दिया है. पूरा गांव खाली हो जाने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी.

4. खोरी गांव की घटना से गोहाना प्रशासन ने लिया सबक, सरकारी जमीन पर खड़ी फसल को किया बर्बाद

खोरी गांव प्रकरण के बाद अवैध जमीन कब्जे के मामलों को लेकर हरियाणा सरकार अब सख्त हो गई है. गोहाना के सेक्टर-13, 16 और 17ए में जमीन पर कब्जा कर फसल पैदा की जा रही थी. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए किसानों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.

5 . फरीदाबाद: हनी ट्रैप और कारोबारी आत्महत्या मामले के 5 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी ने आरोपियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

6 . हरियाणा में शख्स ने थाने के बाहर आग लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

फरीदाबाद सेक्टर-17 (Sector-17 Faridabad) में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब शख्स ने थाने के सामने खुद को आग लगा ली. ये पूरा मामला हनीट्रैप का बताया जा रहा है.

7. हरियाणा के 17 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

आज हरियाणा के 17 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम ने संभावना जताई है कि हरियाणा के अधिकतर जिलों में आज गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. जानिए आपके जिले में आज कैसा रहेगा मौसम.

8. जमीन के लिए दो भाइयों में जंग, रिवॉल्वर तानकर खड़े हो गए आमने-सामने

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया. जिसके चलते एक भाई ने अपने ही भाई पर पिस्टल तान दी. लोगों के बीच बचाव के चलते मामला शांत हो पाया.

9.कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम

कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़े हथियार माने जा रहे वैक्सीन में हरियाणा के गुरुग्राम ने देश में सबको पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश के बड़े जिलों में गुरुग्राम ने पहला स्थान हासिल किया है. गुरुग्राम ने ये मुकाम कैसे हासिल किया जानें इस रिपोर्ट में.

10. हरियाणा के हर जिले में गौवंशों के लिए बनेंगे स्पेशल अस्पताल, जानें क्या है योजना

हरियाणा सरकार गायों और गौवंशों के नाम पर अतिरिक्त दरियादिली दिखाती नजर आ रही है. हांलाकि प्रदेशभर में पशुओं का अस्पताल मौजूद है, फिर भी सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को हर जिले में गौवंशों के लिए विशेष रूप से अस्पताल (Haryana Cows Hospital) बनाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details