हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः सरकार ने 90 लॉ ऑफिसर्स की नियुक्ति की - लॉ ऑफिसर चंडीगढ़ न्यूज

प्रदेश सरकार ने न्यायलयों में अपनी ओर से बात रखने के लिए वकीलों की एक बड़ी फौज नियुक्त की है. जो अलग-अलग विभागों से जुड़ कर सरकार की बात अदालतों में रखेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

law officers
law officers

By

Published : Mar 12, 2020, 8:09 AM IST

चंडीगढः हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 90 लॉ ऑफिसर्स की नियुक्ति की है. नवनियुक्त लॉ ऑफिसर्स में रविंद्र ढुल और रंजना शाही का नाम भी है. दोनों एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं.

आपको बता दें कि रविंद्र ढुल और रंजना शाही दोनों का बीजेपी से जुड़ाव रहा है. रविंद्र ढुल के पिता विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, वहीं रंजना शाही चंडीगढ़ बीजेपी से जुड़ी रही हैं.

इसके अलावा 40 दूसरे वकील भी सरकार के पैनल में शामिल किए गए हैं. ये सभी अलग-अलग विभागों के केस में एडवोकेड जनरल ऑफिस के साथ अटैच रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ः 4 IAS और 1 IRS अधिकारी को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details