चंडीगढ़:कोरोना महामारी के बीच एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. इस बजट से उद्योगों, बड़े कारोबारियों और खुदरा व्यापारियों से लेकर आम जनता तक को बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद कहा है कि यह बजट 100 वर्षों का सबसे अच्छा बजट होगा. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद बजट को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ की छात्राओं से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि इस बार उन्हें वित्त मंत्री से क्या उम्मीदें हैं.
छात्राओं का कहना था कि आज का शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है. अगर कोई अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो एजुकेशन लोन लेने की जरूरत पड़ती है, लेकिन लोन लेने के बाद उसे उस पर ब्याज भी भरना पड़ता है. छात्राओं की मांग है कि सरकार एजुकेशन लोन पर ब्याज की दर को कम करें, ताकि छात्रों पर उसका ज्यादा बोझ ना पड़े.
स्टार्ट-अप के लिए मिले कम ब्याज पर लोन
चंडीगढ़ की एक छात्रा शिवानी का कहना है कि अगर कोई युवा अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है, तो सरकार को उसे बढ़ावा देने के लिए भी अच्छी योजनाएं शुरू करनी चाहिए. वहीं उन्होंने मांग की कि निजी कंपनियों में महिलाओं के लिए नियुक्तियां आरक्षित होनी चाहिए. वहीं छात्राओं की सुरक्षा के लिए बजट में विशेष प्रावधान होना चाहिए.
ये पढ़ें-आम बजट 2021: नूंह की जनता ने मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- झोपड़ी तक पहुंचे अच्छे दिन
नए कारोबार के लिए सरकार दे सस्ते और आसान लोन