हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के पूर्व बीजेपी मेयर रविकांत के साले ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - घर में ही आत्महत्या कर ली

चंडीगढ़ के पूर्व मेयर रविकांत के साले ने आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. सुसाइड नोट में तेजिंदर कोहली उर्फ बोनी को अपनी की मौत का जिम्मेदार बताया है.

Ravikant brother in law commits suicide
Ravikant brother in law commits suicide

By

Published : Mar 9, 2023, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: भाजपा के सीनियर नेता और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर रवि कांत शर्मा के परिवार के लिए एक दुख की खबर आमने आई है. चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में रहने वाले प्रमोद कुमार जो कि चंडीगढ़ के पूर्व भाजपा मेयर और शहर के जाने माने नेता रवि कांत शर्मा के साले थे. उन्होंने वीरवार को घर में ही आत्महत्या कर ली. उनके साले सेक्टर 37 के निवासी थे. उनका नाम प्रमोद कुमार था. वीरवार को दोपहर घर पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.

जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार ने सेक्टर 38 के मार्केट में एक बूथ किराए पर दे रखा था. वहीं वे खुद परिवार के साथ सेक्टर 37 में रहते थे. प्रमोद कुमार पहले सेक्टर 38 में अपनी एक कन्वेंशन की दुकान चलाते थे. कोरोना काल के दौरान उन्हें दुकान पर काफी नुकसान हुआ. जिसके चलते उन्होंने अपनी दुकान किराए पर देने के लिए सोचा. 2020 में प्रमोद कुमार ने अपनी दुकान तजिंदर कोहली और बोनी को किराए पर दे दी थी. यहां पर वह टेल ऑफ स्पाइस नाम से रेस्टोरेंट चला रहा था. शुरुआत में तो बोनी ने उसे किराया दिया. लेकिन कुछ समय से उसने किराया देना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें:बीच सड़क पर ऑटों में चैन की नींद सो रहा था शराबी चालक, ऑटो समेत थाने ले गई पुलिस

प्रमोद कुमार ने अपने सुसाइड नोट में तेजिंदर कोहली उर्फ बोनी को मौत का जिम्मेदार बताया है. वहीं प्रमोद ने नोट में लिखा था, कि बोनी उन्हें न तो किराया दे रहा है और ना ही दुकान खाली कर रहा है. इसके अलावा हर बार वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा ‌था. जिससे तंग आकर वे आत्महत्या कर रहे हैं. बता दें कि प्रमोद कुमार का परिवार मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला था. वहीं चंडीगढ़ में प्रमोद के पिता शादीलाल बीजेपी के सीनियर नेताओं में जाने जाते हैं. इसके साथ ही सेक्टर 37 में उनका एक बड़ा परिवार रहता है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी में मिली खामियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details