चंडीगढ़: यूटी में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. अब कोरोना न्यायालय में भी तेजी से फैल रहा है. हालात इतने गंभीर हैं कि सोमवार को चंडीगढ़ की प्रथम श्रेणी ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पुनीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में स्थित पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
अब उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों के लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए सभी औपचारिक कर्तव्यों से मुक्त किया गया है. अब उनकी सभी जिम्मेदारियों को जज मनदीप सिंह कैंथ संभालेंगे. वहीं शहर में भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को तो चंडीगढ़ में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1595 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 565 है.