हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मशहूर चॉक आर्टिस्ट ने अनोखे तरीके से दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि - chalk artist balraj milkha singh

चंडीगढ़ निवासी मशहूर चॉक कलाकार बलराज ने मिल्खा सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बलराज ने चॉक से छोटी सी मूर्ति बनाई है. रेस ट्रैक पर रखकर मूर्ति की तस्वीर भी शेयर की है. आप भी देखिए.

chandigarh Famous chalk artist pays tribute to Milkha Singh
chandigarh Famous chalk artist pays tribute to Milkha Singh

By

Published : Jun 19, 2021, 9:25 AM IST

चंडीगढ़:महान धावक मिल्खा सिंह (milkha singh) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. मिल्खा सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई 'फ्लाइंग सिख' को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है. चंडीगढ़ (chandigarh) के मशहूर चॉक आर्टिस्ट बलराज (chalk artist balraj) ने भी मिल्खा सिंह को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 23 निवासी बलराज ने मिल्खा सिंह की चॉक से छोटी सी मूर्ति बनाई है. बलराज ने मूर्ति की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बलराज ने मिल्खा सिंह की मूर्ति को रेसिंग ट्रैक पर रखा हुआ है. ये उनका प्यार है जो मिल्खा सिंह की याद में उन्होंने छोटे से चॉक को मूर्ति में तब्दील कर दिया.

चॉक आर्टिस्ट ने अनोखे तरीके से दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि.

आज होगा अंतिम संस्कार

बता दें, देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे अंतिम संस्कार (milkha singh funeral) किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details