चंडीगढ़:महान धावक मिल्खा सिंह (milkha singh) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. मिल्खा सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई 'फ्लाइंग सिख' को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है. चंडीगढ़ (chandigarh) के मशहूर चॉक आर्टिस्ट बलराज (chalk artist balraj) ने भी मिल्खा सिंह को अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है.
चंडीगढ़ के सेक्टर 23 निवासी बलराज ने मिल्खा सिंह की चॉक से छोटी सी मूर्ति बनाई है. बलराज ने मूर्ति की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बलराज ने मिल्खा सिंह की मूर्ति को रेसिंग ट्रैक पर रखा हुआ है. ये उनका प्यार है जो मिल्खा सिंह की याद में उन्होंने छोटे से चॉक को मूर्ति में तब्दील कर दिया.