चंडीगढ़: 30 दिसंबर को चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में बाहर के कुछ लोगों द्वारा इमारत में घुसकर डिप्लोमा विंग के छात्र से मारपीट (Chandigarh engineering student assault case) की और उसके कपड़े भी उतरवा डाले. छात्र को गंभीर चोट पहुंचाई गई. डिप्लोमा विंग के छात्र ने शनिवार को सेक्टर-26 थाना पुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत दी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि तथ्य पुख्ता होने के बाद कमेटी बनाकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिप्लोमा विंग के पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त के पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज (victim student complaint to police) करवाई. शिकायत में छात्र ने बताया कि पिछले महीने उसके दोस्त का कॉलेज के दो छात्रों से झगड़ा हो गया था. इसकी शिकायत देने के लिए वह अपने दोस्त के साथ सेक्टर-26 पुलिस थाने में गया था. दोस्त के साथ थाने जाने के बाद आरोपी उससे भी रंजिश रखने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे. आरोपियों ने धमकाया था कि उसे कॉलेज में नहीं रहने देंगे.
वहीं मामले की जांच करते हुए सेक्टर 26 के एसएचओ मनिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त के पिता के साथ लड़के ने आकर मारपीट की शिकायत दी है. तथ्यों की वेरिफिकेशन की जा रही है. रविवार को हॉस्टल बंद होता है ऐसे में हॉस्टल खुलने के बाद ही जांच करते हुए केस दर्ज किया जाएगा. पीड़ित छात्र ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की आधी रात आरोपियों ने उसके हॉस्टल के कमरे में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.